भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पूरे देश में सेना की बहादुरी की सराहना हो रही है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, हर कोई भारतीय सेना के साथ खड़ा नजर आ रहा है। इस कड़ी में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने फौजी की बेटी होने पर गर्व जताते हुए भारतीय सशस्त्र बलों के त्याग और सेवा के प्रति सम्मान जाहिर किया। रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने पोस्ट का टैगलाइन दिया 'From a Fauji Daughter.' बता दें, भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बॉलीवुड सितारे खुलकर सामने आ रहे हैं। भारतीय सेना का साहस बढ़ाने के लिए यह सितारे सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर इंडिया और सेना का लिए स्टैंड ले रहे हैं।
#IndiaPakistan #OperationSindoor #IndianArmy #RheaChakraborty #FaujiDaughter #BollywoodSupportsArmy #StandWithArmy #ProudIndian #IndianForces #ArmyBravery #SaluteToSoldiers #SupportOurTroops #Patriotism #NationalPride #ArmyStrong #SocialMediaSupport #BollywoodNews #IndianCelebs #RespectForForces #FromAFaujiDaughter